फायरिंग की जानकारी पर दौड़ पड़ी फोर्स : गोली लगने से एक की मौत, एक युवक जख्मी, पुलिस तफ्तीश में जुटी
Varanasi : गोली चलने की जानकारी पर शनिवार की रात तकरीबन 8.30 बजे फोर्स वारदात स्थल की ओर दौड़ पड़ी। हूटर बजती हुई पुलिस की गाड़ियां दौड़ती देख एकबारगी लोग सिहर उठे। लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि आखिरश माजरा क्या है।
प्रारंभिक सूचना के मुताबिक, चनौली (फूलपुर) में एक बगीचे के पास रात बाइक पर सवार तीन लोगों में आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई।
कहासुनी के बाद एक ने 9MM की पिस्टल से फायर कर दिया। बड़ेपुर (बेलवा) निवासी बताए गए किशन पटेल (20) को दाहिने तरफ सीने में और दूसरे युवक तेजबहादुर पटेल (23) निवासी दल्लीपुर, बसनी को पीठ की तरफ गोली लग गई गोली। किशन ने अपने भाई को कॉल कर वारदात की जानकारी दी। उसका भाई बाइक से पहुंचा।
जख्मी भाई को लेकर पीएचसी पिंडरा गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद पुलिस को जानकारी देते हुए उसे BHU ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
पुलिस ने जख्मी युवक के बयान के आधार पर दूसरे घायल युवक की तलाश की। पुलिस की तलाश पर वारदात स्थल से तकरीबन दो किलोमीटर की दूरी पर चनौली-मानापुर के पास दूसरा युवक चकरोड पर मृत हाल में मिला। उसकी बाइक बगल में पड़ी थी। मरने वाले युवक की पहचान तेजबहादुर के रूप में हुई।
पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।सीओ पिंडरा डॉक्टर अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि अनुमानत: गोली लगने के बाद दोनों युवक दो दिशा में भागे। एक युवक घायल हाल में चनौली बगीचे के पास मिला।
दूसरा दो किलोमीटर दूर मृत हालत में पाया गया। उनका कहना था कि दोनों वारदात की कड़ी एक ही है। वारदात की जानकारी होने पर देर रात एसपी सूर्यकांत त्रिपाठी। जख्मी किशन के बयान के आधार पर फिलहाल पुलिस प्रकरण की तफ्तीश कर रही है।


