Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

विदेशी मेम को हुआ कारपेंटर के बेटे से प्यार, जॉर्जिया में कोर्ट मैरिज के बाद अब मंदिर में लिए सात फेरे

Varanasi News: वाराणसी जिले के पिंडरा क्षेत्र के करखियांव निवासी कारपेंटर के बेटे ने हिंदू रीति-रिवाज से विदेशी महिला से शादी की। शनिवार को दोनों की शादी जौनपुर स्थित त्रिलोचन महादेव मंदिर में धूमधाम से हुई। इसके पहले दोनों ने मार्च महीने में जॉर्जिया में कोर्ट मैरिज भी की थी। 5 जब गांव का लड़का विदेशी दुल्हन को लेकर घर पहुंचा तो परिवार वाले भी हैरान रह गए। हालांकि, दोनों के रिश्ते को परिवार वालों ने मंजूरी दे दी है। गांव के लड़के से विदेशी महिला के शादी करने को लेकर इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। विदेशी दुल्हन को देखने के लिए रिश्तेदारों के साथ-साथ गांव के लोग भी आ रहे हैं।

दरअसल, वाराणसी जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियांव निवासी सुभाष विश्वकर्मा कारपेंटर का काम करते हैं। उनका बेटा अखिलेश विश्वकर्मा होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने के बाद कतर में रह कर कतर एयरवेज में केबिन क्रू की नौकरी करता है। बताया जा रहा है कि इसी दौरान उसकी मुलाकात अमेरिका की रहने वाली तानिया पब्लिको से हुई। मुलाकात के बाद तानिया पब्लिको और अखिलेश के बीच प्यार हो गया। दोनों एक दूसरे के साथ काफी समय गुजारे उसके बाद शादी करने का फैसला कर लिया।

अखिलेश ने बताया कि अमेरिका की रहने वाली तानिया का जन्म इटली में हुआ था और फिलीपींस से पढ़ाई पूरी करने के बाद वह कतर में टीचर की नौकरी करती है। दोनों एक दूसरे के बारे में भली-भांति जब जान गए तो इसी साल एक मार्च को दोनों ने जॉर्जिया में कोर्ट मैरिज कर लिया। कोर्ट मैरिज करने के बाद दोनों एक दूसरे के साथ पति पत्नी के रूप में रहने लगे। वर्तमान समय में अखिलेश विश्वकर्मा तानिया को लेकर भारत आया है। भारत आने के बाद कई पर्यटन स्थलों पर भ्रमण करने के बाद तानिया ने अखिलेश से हिंदू रीति रिवाज से शादी करने की इच्छा जताई। ऐसे में तैयारी पूरी होने के बाद शनिवार को दोनों ने हिंदू रीति रिवाज के साथ जौनपुर के त्रिलोचन महादेव मंदिर में शादी की।

You cannot copy content of this page