Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

आवास व रास्ता के लिए वनवासियों ने किया प्रदर्शन : लगाया आरोप – किसान के खेत की भूमि पर भी किया जा रहा कब्जा

Varanasi : शिवरामपुर गांव में गुरुवार की दोपहर वनवासी बस्तीवासियों ने रहने हेतु आवास व आने-जाने हेतु रास्ता की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए सड़क पर आ गए। सूचना पाकर नायब तहसीलदार, एसओ, राजस्वकर्मी व ग्रामप्रधान ने मौके पर पहुंच मामला शांत कराया।

आराजीलाइन विकास खंड अंतर्गत डंगहरिया ग्राम पंचायत के शिवरामपुर गांव में वनवासी बस्ती हैं। बस्ती में करीब 25 परिवार रहते हैं। सरकारी आवास भी बना हैं। बस्ती में आने-जाने हेतु खड़ंजा लगा हैं। बस्तीवासी खड़ंजा के दूसरी ओर किसान के खेत की भूमि पर भी कब्जा जमाना चाहते हैं। जलनिगम की पाइपलाइन बिछाने हेतु के खड़ंजा के पास की मिट्टी काटी जा रही थी कि बस्तीवासी आक्रोशित हो उठे। डायल 112 नंम्बर पर सूचना देने के बाद बस्ती के दर्जनों महिला-पुरुष सड़क पर आ गए।राजस्व व पुलिस टीम के पहुंचने पर बस्तीवासी रास्ता के साथ-साथ आवास भी मांगने लगे। प्रदर्शन में राजकुमार, नगीना, आशा, मुकेश, पन्ना, मंगरु, मनोज, गुलाब, सुदामा समेत अन्य महिला-पुरुष शामिल रहे।

You cannot copy content of this page