पूर्व विधायक ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को दिया प्री स्कूल किट :गर्भवती महिलाओं को मोटा अनाज खाने हेतु प्रेरित किया
Varanasi : सेवापुरी ब्लॉक के अमिनी गांव में गुरुवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के निर्देशन पर आंगनवाड़ी क्रेंद्र को सुदृढ़ीकरण करने हेतु नंद घर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से सात आंगनबाड़ी केंद्रों की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्री स्कूल किट पूर्व विधायक रोहनिया सुरेन्द्र नारायण सिंह व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के प्रतिनिधि के तौर पर पहुंचे आयुष जायसवाल के हाथों सामग्री वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया उसके पश्चात गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, 6 माह के बच्चों का अन्नप्राशन कराने के साथ मोटे अनाज से बने विविध सामग्री का अवलोकन किए। पूर्व विधायक ने गर्भवती महिलाओं तथा समूह की महिलाओं को मोटा अनाज खाने हेतु प्रेरित करने के साथ बोले कि हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में फाइबर का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है।

राज्यमंत्री के प्रतिनिधि आयुष जायसवाल ने समूह के महिलाओं को बताया की हमारे पूर्वज 16 संस्कार करते थे उनमें से प्रमुख संस्कार गोद भराई, अन्नप्राशन होता था जिसको बाल विकास विभाग बहुत अच्छे से करा रहा है। हम सभी को 16 संस्कार पूर्ण करने परंपरा को जीवित रखना है। बच्चों की मां से कहा कि अगर अपने बच्चों की देखभाल गर्भ से करती है तो अच्छे संस्कार मिलता है।

कार्यक्रम की नोडल अंतराष्ट्रीय एथलीट नीलू मिश्रा (सुपरवाइजर आईसीडीएस) ने कहा कि स्वस्थ बच्चों से ही स्वस्थ देश के निर्माण संभव है। इस दौरान कार्यक्रम में ग्राम प्रधान अनिल कुमार सोनकर, एसबीआई बैंक के डिप्टी मैनेजर संजीव खन्ना, नोडल सुनीता मौर्या, प्रदीप सिंह, एसएचजी ग्रुप की सदस्य मंजू देवी, रीमा सिंह, विकास दुबे, श्याम शर्मा सहित दर्जनों ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद रहे।