पूर्व छात्रनेता को गोली मार दी थी : एक नामजद व आठ अज्ञात पर केस, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस
Varanasi : टेंट सिटी के पास शुक्रवार शाम कटेसर निवासी पूर्व छात्रनेता जितेंद्र यादव (26) को बदमाशों ने गोली मार दी थी। आनन-फानन में उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति अब खतरे से बाहर है। घटना में रामनगर पुलिस ने सीहाबीर निवासी दिलीप यादव उर्फ दरोगा व आठ अज्ञात पर केस दर्ज किया है। सभी पर बलवा, जानलेवा हमला, मारपीट और धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
बता दें कि जितेंद्र यादव मुगलसराय स्थित लालबहादुर शास्त्री कॉलेज का छात्रनेता रह चुका है। वर्ष 2019 में छात्रसंघ अध्यक्ष का चुनाव भी लड़ा था। वह शुक्रवार शाम करीब पांच बजे टेंट सिटी के पास चचेरे भाई हरिओम और दोस्त किशन यादव के साथ घूमने गया था। वहां पहले से दिलीप समेत आठ युवक गंगा में नहा रहे थे। आरोप है कि छींटा पड़ने को लेकर दोनों पक्ष में विवाद के बाद मारपीट शुरू हो गई। डंडे से जितेंद्र, हरिओम व किशन पर हमला कर दिया। दो राउंड फायरिंग की। एक गोली जितेंद्र को लगी। हरिओम के सिर में डंडे से गंभीर चोट लगी है। इसके बाद हमलावर भाग निकले। दोनों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जितेंद्र के चाचा बसंतू यादव की तहरीर पर पुलिस ने दिलीप यादव व अन्य अज्ञात पर केस दर्ज किया है।