लूट करने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार : तमंचा, कारतूस और रुपए बरामद
Varanasi : लोहता पुलिस ने सोमवार को दोपहर बाद मुखबीर की सूचना पर छिनैती करने वाले चार आरोपी धर दबोचा। थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी अपने हमराही के साथ गश्त पर थे। मुखबीर से सूचना मिली कि पिसौर पुल के पास चार युवक खडे होकर किसी को लूटने का प्लान बना रहे हैं।
पुलिस मौके पर पहुंची। चारों युवक भागने लगे। शक होने पर चारों युवक को दौडाकर पकड लिया गया। तलाशी लेने पर चारों के पास से एक तमंचा, कारतूस व 8510 रुपया बरामद हुआ है। कडाई से पूछताछ करने पर बताया कि हम लोगों ने 8 जुलाई को विशुनपुर के रास्ते में अपने दोस्तों के साथ ओवरटेक करके मेडिकल स्टोर संचालक के साथ छिनैती किया था जिसमें दो मोबाइल, 30 हजार रुपया और एटीएम कार्ड, बैक का पासबुक और पैन कार्ड था।
पकडे गये चारो आरोपी आदर्श बर्मा उर्फ राहुल निवासी लखमीपुर लोहता, सूरज पटेल निवासी सरहरी थाना लोहता, अमन पटेल निवासी मथुरापुर लोहता और गोलू यादव निवासी घमहापुर थाना लोहता हैं।