Breaking Crime Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

Varanasi में साड़ी फिनिशिंग के कारखाने में आग लगने से चार की मौत : खाना बनाते वक्त हुआ दर्दनाक हादसा, मोहल्ले के लोगों ने बुझाई आग

Varanasi : अशफाक नगर में साड़ी फिनिशिंग का काम करने वाले कमरे में खाना बनाते हुए गुरुवार को सुबह तकरीबन 11.30 से 11.45 बजे के बीच आग लग गई। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि बिजली के तारों में आग लगी थी। कमरे के अंदर काम करने वाले चार लोग घिर गए। बाहर नहीं निकल पाये।

कहा, मोहल्ले वालों ने संकरी गली में स्थित कमरे में पानी डाल कर आग बुझाई। गैस सिलेंडर बाहर सुरक्षित निकाल लिया। आग किसी और घर मे नहीं पहुंची। संकरी गली में आमने-सामने कई घर हैं। आग में घिरे चारों लोगों की मौत अंदर कमरे में आग बुझने से पहले ही हो गई थी। जानकारी होते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। अफसरों और फायर ब्रिगेड पहुंचने से पहले मोहल्लेवालों ने आग बुझा ली थी।

जिलाधिकारी ने बताया कि साड़ी फिनिशिंग के 12 फुट×10 फुट के कमरे में साड़ी, फोम, फिनिशिंग सामग्री रखी थी जो सिंथेटिक थी। आग कमरे में तेजी से फैल गयी। आग रोकने के प्रयास में चारों लोग निकल ही नहीं पाए।

DM ने बताया, मरनेवालों में मदनपुर के 45 साल के शख्स, उनका 22 वर्ष का बेटा, अररिया बिहार के रहने वाले 18 वर्ष और 17 वर्ष के दो काम करने वाले लेबर हैं। शाम तक इनका पोस्टमॉर्टेम करा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के अनुसार, आपदा राहत के तहत समुचित मुआवजा सहायता इन चारों के आश्रित या अभिभावक को जारी करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

You cannot copy content of this page