Breaking Crime Varanasi ऑन द स्पॉट 

मित्र पुलिस का संदेश दिया : नवरात्रि के पहले दिन लोगों के बीच पहुंची पुलिस, DCP और ACP ने फूट पेट्रोलिंग किया, बोले- बिना किसी संकोच के समस्याएं बताएं

Varanasi : चैत्र नवरात्र पर शनिवार की शाम DCP काशी आरएस गौतम ने फोर्स के साथ दशाश्वमेध क्षेत्र के मदनपुरा, सर्राफा मार्केट, जगंमबाड़ी, गदौलिया, बांसफाटक आदि क्षेत्रों में फूट पेट्रोलिंग किया।

इसी कड़ी में ACP भेलूपुर प्रवीण कुमार सिंह ने दुर्गा मंदिर, खोजवां, अस्सी आदि क्षेत्रों में फोर्स के साथ फूट पेट्रोलिंग की। लोगों से बात कर क्राइम कंट्रोल के लिए फीडबैक लिया।

अफसरों ने पब्लिक से संवाद स्थापित करते हुए मित्र पुलिस का संदेश दिया। कहा, लोग पुलिस को सहज रूप से बिना किसी डर के अपनी समस्याओं और शिकायतों से अवगत कराएं।

You cannot copy content of this page