बेटे की तरह जिम्मेदारी निभाया : बेहोश बुजुर्ग महिला की चौकी इंचार्ज ने की मदद, खाना खिलाया, पानी पिलाया, घर तक छोड़ा, राशन भी दिलवाया
Varanasi : सोशल मीडिया पर मंगलवार की रात एक तस्वीर सामने आई जिसमें मंडुआडीह थाने में तैनात दरोगा द्वारा शाम को लहरतारा पुलिस चौकी के सामने गश खाकर गिरी एक बुजुर्ग महिला को पानी का छींटा मारकर उठाया गया। चौकी इंचार्ज ने बेटे की तरह फर्ज निभाते हुए बुजुर्ग महिला की मदद की।

वायरल तस्वीर में दिख रहा है कि जहां बुजुर्ग महिला बैठी थीं वहीं दरोगा ने बैठकर उनको पानी पिलाया। भूख लगने की बात कहने पर भोजन कराया। दरोगा द्वारा बुजुर्ग महिला को घर तक छोड़ा गया। बुजुर्ग महिला द्वारा राशन नहीं होने की बात कहने पर SI द्वारा ही उनके घर पर राशन भी दिलाया गया।




SO राजीव कुमार सिंह के मुताबिक, जो तस्वीर वायरल हुई है वह लहरतारा चौकी इंचार्ज मनोज कुमार सिंह की है। तस्वीर में दिख रहीं बुजुर्ग महिला की उम्र 80 साल है।