Varanasi 

BLW में बनेगा पूर्ण स्वदेशी इंजन : पूर्वांचल में खरीदकर बढ़ाएंगे रोजगार

Varanasi : बरेका के रेल इंजन मेक इन इंडिया के साथ मेड इन इंडिया होंगे। इसमें लगने वाले सभी पार्ट्स देश की कंपनियों से खरीदने पर बरेका काम कर रहा है। अब तक 99 फीसदी पार्ट्स देश की कंपनियों से ही खरीद जा रहे।

महज एक पुर्जे के लिए विदेशी कंपनी का सहारा लेना पड़ रहा, हालांकि अगले साल तक यह भी देश में ही बनने की उम्मीद है। बरेका इसके लिए अपने स्तर से भी प्रयासरत है।

बरेका में विद्युत रेल इंजन निर्माण का क्रम साल 2017 से शुरू हुआ, जिसमें देसी व विदेशी कंपनियों से पार्ट्स मंगाए जाते थे। वर्तमान में केवल प्राइमरी वोल्टेज ट्रांसफार्मर ही ऐसा है, जिसके लिए स्विटजरलैंड की कंपनी पर निर्भर रहना पड़ रहा है।

विदेशी कंपनी पर यह निर्भरता भी समाप्त करने के लिए मुंबई, बेंगलुरू समेत अन्य शहर की चार कंपनियों से बरेका न केवल संपर्क में है बल्कि कंपनियों को यह पार्ट्स बनवाने में मदद भी कर रहा है।

You cannot copy content of this page