Breaking Varanasi ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

बढ़ाव की ओर गंगा-वरुणा : Varanasi में बाढ़ का खौफ, साल में एक बार प्रकृति की मार झेलते हैं इस नदी को कब्जा करने वाले

Varanasi News : यमुना के बाद गंगा भी बढ़ाव की ओर हैं। गंगा में बढ़ाव की वजह से वरुणा भी उफान पर आने को बेकरार हैं। वरुणा किनारे घाट का हिस्सा पाटकर मकान बनाने वालों की पेशानी पर बल आना शुरू हो गया है।

वरुणा किनारे के मोहल्लों में रहने वाले लोग खौफ में हैं। उधर, ढ़ाब किनारे रहने वाले लोग भयभीत हैं। किसानो को खेत डूबने का डर सता रहा है।

वाराणसी में प्रति घंटे एक सेंटीमीटर की रफ्तार से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। मणिकर्णिका समेत कई गंगा घाटों की निचली सीढ़ियां गंगा के पानी में डूब गई हैं। केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक, आने वाले दिनों में तेजी से गंगा का जलस्तर बढ़ेगा।

गंगा की सहायक नदी वरुणा में भी बढ़ाव जारी है। बाढ़ के दौरान वाराणसी की पहचान रहीं विलुप्त हो चुकीं असि भी उफान पर आ जाती हैं।

असि नदी का हिस्सा पाटकर मकान बनाने के साथ उसका कमर्शियल यूज करने वाले लोग साल में एक बार प्रकृति की मार झेलते हैं।

You cannot copy content of this page