रिसाव से गैस सिलेंडर में लगी आग : भोजनालय के मालिक और कर्मचारी दुकान से भागे
Varanasi : लंका इलाके में स्थित माधव मार्केट में श्याम भोजनालय में बुधवार को गैस सिलेंडर के रेगुलेटर में रिसाव होने के बाद आग लग गई।
सिलेंडर में आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान मौके पर मौजूद अगल-बगल के दुकानदारों ने फायर सिस्टम की मदद से आग को बुझाया।
मौके पर पहुंचे नगवा चौकी प्रभारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि सिलेंडर में रिसाव होने के बाद मौके से मालिक और कर्मचारी दुकान से भाग गए।
फोन करने पर फोन नहीं उठाया। मौके पर फायर कर्मी भी पहुंचे, लेकिन तब तक आग बुझ गया। मालिक की तलाश करने के लिए फैंटम को लगवाया गया है।