Varanasi : गौरांग राठी को श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पद की जिम्मेदारी
Varanasi : श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पद की जिम्मेदारी शासन ने नगर आयुक्त गौरांग राठी को दी है। अब तक इस पद पर तैनात रहे विशाल सिंह का तीन साल का कार्यकाल 24 जून को पूरा होने के बाद शासन ने ये निर्णय लिया।
बुधवार की देर रात शासन की ओर से निर्देश जारी होने के बाद कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। शासन की ओर से निर्देश जारी होने के बाद नगर आयुक्त बहुत जल्द ही मुख्य कार्यपालक अधिकारी का कार्यभार भी ग्रहण करेंगे।
