Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट ने आयोजित किया वृक्ष कांवड़ यात्रा : छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण की रक्षा एवं सुरक्षा के प्रति किया जागरूक, वृक्षों के संरक्षण का लिया संकल्प

संतोष साहनी

Varanasi : मंगलवार को छात्र छात्राओं को वृक्षारोपण एवं पर्यावरण की रक्षा एवं सुरक्षा के प्रति जागरूकता एवं देखभाल के उद्देश्य से पिण्डरा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले खालिसपुर स्थित श्री प्रेम बहादुर सिंह इंटर कालेज, वाराणसी के छात्र छात्राओं संग भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया। विद्यालय के लगभग 200 छात्र छात्राओं एवं अध्यापकों ने अपने कंधे पर वृक्षों के कांवड़ निकाल कर विद्यालय के आसपास के गांवों में ग्रामवासियों को पर्यावरण एवं वृक्षों के रक्षा सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए पुनः विद्यालय परिसर में 80 वृक्षों का रोपण इस संकल्प के साथ किया कि वृक्षों का संरक्षण करेंगे। शेष पौधों को छात्र-छात्राऐं अपने घर के आसपास रोपण हेतु साथ लेकर गये।

वृक्ष कांवड़ यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर जटा शंकर सिंह ने गायत्री परिवार के युवा साधकों द्वारा आयोजित वृक्ष कांवड़ यात्रा की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि गायत्री परिवार के सृजन सैनिकों द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु किये जा रहे ये छोटे छोटे प्रयास निश्चित रुप से एक बड़ा आंदोलन का रूप लेगा और वह दिन दूर नही जब हमारी धरती माँ हरी चुनर से सजी संवरी नजर आएंगी और हमारा पर्यावरण भी संतुलित हो जायेगा। आगे कहा कि गायत्री परिवार के इन सृजन सैनिकों द्वारा चलाये जा रहे युग निर्माण योजना में यह विद्यालय हमेशा अग्रणी भूमिका निभाएगा।

कार्यक्रम का संयोजन गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट, वाराणसी ने किया। कार्यक्रम की रूपरेखा एवं संचालन आध्यात्मिक संदेशवाहक अनिलेश तिवारी ने किया। पौधों की निःशुल्क व्यवस्था ग्राम प्रधान, मानी महेश सिंह एवं सरमेश ने किया। वृक्ष कावड़ यात्रा के सफल संचालन में महेश सिंह, राजू सिंह, सरमेश सिंह, राजन सिंह, श्यामानंद सिंह, महेश मौर्य, शिवम, संस्कार एवं बसन्त ने सक्रिय भूमिका निभाई।

You cannot copy content of this page