संदिग्ध हाल में युवती गायब : पिता ने अगवा किए जाने का आरोप लगा कर दर्ज कराई रपट, पुलिस खोजबीन में लगी
Varanasi : सिंधौरा थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात शख्स के खिलाफ बेटी को अगवा किए जाने का मुकदमा कायम कराया है। मुकदमा कायम कर पुलिस गायब युवती की तलाश कर रही है।
पिता ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि बुधवार को सुबह 10 बजे सुबह उनकी बेटी घर से कहीं चली गई। काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजन उसके खोजबीन में जुट गए।

खोजबीन करने और पहचान के लोगों से पूछताछ करने के बाद भी उसकी कहीं जानकारी नहीं मिली। पिता थाने पहुंचे और तहरीर दिये।
पिता ने बताया कि उनकी बेटी लाल रंग की फ्रॉक, नीले रंग का जींस पैंट और काला दुपट्टा पहनी थी। तहरीर में उन्होंने एक मोबाइल नंबर का भी जिक्र किया है। आरोप लगाया कि उक्त मोबाइल नंबर धारक से उनकी बेटी चोरी छुपे बात करती थी। पुलिस धारा 363 के तहत मुकदमा कायम कर गायब लड़की की तलाश कर रही है।