Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

छात्रा ने की गंगा में छलांग लगाने की कोशिश: राहगीरों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

Varanasi : सुसाइड जोन बन चुके रामनगर-सामने घाट पुल से सोमवार की शाम फिर एक 20 वर्षीय युवती ने आत्महत्या की नीयत से गंगा में छलांग लगाने की कोशिश की। राहगीरों ने उसको पकड़ कर रामनगर थाने की पुलिस को सौंप दिया। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि प्रेमप्रसंग में असफल होने पर युवती गंगा में छलांग लगा कर जान देना चाह रही थी।

जानकारी के मुताबिक चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर की रहने वाली एक 20 वर्षीय युवती बीएचयू में बीकॉम की पढ़ाई करती है। छात्रा अपनी रिश्तेदारी के ही एक लड़के से प्रेम करती है। लेकिन, अब वह लड़का किसी और युवती से प्रेम करने लगा है। उसी युवती ने छात्रा को कॉल कर लड़के से दूर रहने को कहा। इससे क्षुब्ध होकर छात्रा अपने घर से सामने घाट पुल पर पहुंची। छात्रा पुल की रेलिंग पर चढ़ने का प्रयास कर ही रही थी कि राहगीरों ने उसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस छात्रा को समझा-बुझाकर उसे उसके परिजनों को सौंप दी।

You cannot copy content of this page