Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

बच्ची की खंडहर में मिली लाश : एक दिन पहले से थी लापता, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

Varanasi : कैंट थाना क्षेत्र के छावनी स्थित पहलू का पुरा गांव में बुधवार से लापता 11 वर्षीया बच्ची की लाश गुरूवार को खंडहर में मिलने से सनसनी फैल गई। बच्ची वहीं पास की रहनेवाली थी। सूचना पर अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह, एसीपी कैंट ममता रानी, फोरेंसिक टीम और डाग स्क्वायड पहुंची। बच्ची की लाश मिलने को लेकर तरह-तरह की चर्चा है।

जानकारी के मुताबिक, बच्ची कक्षा छह की छात्रा थी। वह बुधवार की सुबह 11 बजे घर से मोबाइल रिचार्ज कराने दुकान पर गई थी। इसके बाद घर वापस नहीं लौटी। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। जब शाम तक उसका पता नहीं चला तो पिता और परिवारवालों की परेशानी बढ़ गई। वरूणा नदी के किनारे से लगायत कई जगहों पर उसकी तलाश हुई लेकिन पता नहीं चला। गुरूवार की सुबह खंडहर में लाश मिलने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद हत्या का कारण स्पष्ट हो सकेगा। डॉग स्क्वायड की टीम और पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं।

You cannot copy content of this page