यात्री के अंडरगारमेंट से 1.22 करोड़ का सोना बरामद : शारजाह से आया था, सोना जब्त कर दर्ज हुआ मुकदमा
Varanasi : लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 1 करोड़ 22 लाख का अवैध सोना पकड़ा गया है। इस सोने की तस्करी शारजाह से वाराणसी आने वाली फ्लाइट इंडिया एक्सप्रेस आईएक्स-184 से की गई थी। उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में रहने वाला राम चंदर इस सोने को अंडरगारमेंट्स में लेकर वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचा था, जहां कस्टम विभाग ने उसे जांच के दौरान दबोच लिया। कस्टम के अधिकारियों ने विमान यात्री से पूछताछ करने के बाद बरामद सोना को जब्त करते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद उसे अदालत में पेश कर मंगलवार को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शारजाह से वाराणसी एयरपोर्ट पर सोमवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान आईएक्स-184 लैंड किया। विमान से बाहर आए यात्रियों की जांच की जा रही थी। जांच के दौरान फैजाबाद जिले के भैसोलिया के रहने वाले राम चंदर को लेकर शंका हुई तो उसे पकड़ कर गहनता से जांच शुरू की गई। गहनता से जांच करने पर राम चंदर के अंडरगारमेंट के अंदर सिले हुए चार कपड़ों के पाउच में भूरे रंग के पेस्ट के रूप में सोना मिला। बरामद किए गए सोने का वजन 2176.800 ग्राम था। बरामद सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1 करोड़ 22 लाख 55 हजार 384 रुपये है। पूछताछ में राम चंदर ने बताया कि वह लगभग नौ माह पहले शारजाह गया था। वहां वह मजदूरी करता था। उसका काम छूट गया और पैसा खत्म हाे गया था। वह अपने घर आने के लिए परेशान था। इसी बीच एक व्यक्ति ने उससे संपर्क किया। कहा कि अगर वह उसका सामान हिंदुस्तान लेता जाएगा तो उसके लिए टिकट और पैसे की व्यवस्था कर देगा। घर वापस आने के लालच में उसने उसकी बात मान ली। उसे यह नहीं पता है कि सोना देने वाला कौन था और यहां उसे किसे देना था। उसने सिर्फ इतना ही कहा था कि एयरपोर्ट के बाहर निकलते ही हमारे आदमी तुमसे संपर्क कर लेंगे।

बता दें कि, अगस्त 2022 में वाराणसी एयरपोर्ट पर शारजाह से आए बुलंदशहर जनपद के जीरावती गांव निवासी अकरम के पास से 34.46 लाख का सोना बरामद किया गया था। अकरम अपने प्राइवेट पार्ट में सोना छुपा कर लाया था। एक्सरे के दौरान उसके प्राइवेट पार्ट में सोना मौजूद होने की जानकारी मिली थी। पिछले साल अगस्त में ही मिर्जापुर जिले के रहने वाले एक यात्री के पास से कस्टम विभाग की टीम ने 9.16 लाख रुपये का सोना बरामद किया था।