Breaking Crime Varanasi ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन मिला : सूदखोरों से परेशान दुकानदार ने थाने में दी तहरीर, बहन की शादी के लिए लिया था कर्ज

Varanasi News : मंगारी में फास्ट फूड की दुकान चलाने वाले युवक ने सूदखोरों से परेशान होकर थाने में तहरीर दी है।

पुलिस को दिए तहरीर में राहुल गुप्ता निवासी लल्लापुर (दुदुलपुर) ने आरोप लगाया कि पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।

बहन की शादी के लिए मंगारी के ही कुछ लोगों से सूद पर रुपये लिया था। बदले उन्हें गारंटी के तौर पर चेक दिया था।

इसी बीच छोटी से फ़ास्ट फ़ूड की दुकान से किसी तरह उनका कर्ज सूद समेत दे दिया। लेकिन अब चेक से धन बसूलने के लिए दबाव बना रहे हैं।

न्यायालय में मुकदमा भी चल रहा है और हमने अपना पक्ष भी रख दिया है। उसके बावजूद आये दिन धमकी देते रहते हैं।

उसी क्रम 22 जुलाई को दुकान पर आकर गाली देने के साथ सूद समेत भुगतान न करने पर जान लेने की धमकी देकर चले गए। फूलपुर पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

You cannot copy content of this page