Breaking Crime Varanasi ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

CM Yogi का नाम लेकर बुजुर्ग महिला के गहने उतरवा लिया : वाराणसी कमिश्नरेट के शिवपुर थाना क्षेत्र के बाद इस जगह ठगी, पुलिस को ठगों की तलाश

Varanasi : कमिश्नरेट में लगातार दूसरे दिन ठगों ने बुजुर्ग महिला को अपना शिकार बनाया है। भेलूपुर थाना क्षेत्र की दुर्गाकुंड पुलिस चौकी क्षेत्र के गुरुधाम बैंक ऑफ बड़ौदा के पास दो बाइक सवार युवकों ने बुजुर्ग महिला के साथ ठगी की। दोनों युवकों ने बुजुर्ग महिला से कहा कि CM Yogi का आदेश है कि जो भी सोना पहने हुए है उससे उतरवा लो। महिला के कंगन और अंगूठी उतरवाकर ठग फरार हो गये।

याद होगा, सोमवार को ही शिवपुर थाना क्षेत्र में भी एक बुजुर्ग महिला को पुलिस अफसर बनकर उचक्कों ने अपने जाल में फंसाया। डेढ़ लाख रुपये की चेन पर हाथ साफ कर दिया था।

बुजुर्ग महिला मालती उपाध्याय ने बताया कि वो बढ़हर कोठी की रहने वाली हैं। मंगलवार को गुरुधाम कालोनी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से पैसा निकालने की लिए जा रही थीं। बैंक के पास पहुंची थीं। दो युवकों ने रोक लिया। कहा कि योगी जी का आदेश है कि जो सोना पहने है, उससे सोना उतरवा लो।

दोनों ने मेरे हाथ में से सोने के कंगन और सोने की अंगूठी उतरवा ली। वहां से भाग गए। हमने इसकी सूचना पुलिस चौकी पर दी। मौके पर पुलिस पहुंची। जांच कर रही है। भेलूपुर पुलिस ने महिला को साथ लेकर घटनास्थल का मुआयना किया। तहरीर लेकर सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

You cannot copy content of this page