Breaking Lucknow Varanasi उत्तर प्रदेश 

PM के आगमन से एक दिन पूर्व काशी में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल : आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में बांटा किट व टैबलेट

Varanasi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल प्रस्तावित दौरे से एक दिन पूर्व गुरुवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल काशी पहुंची। उन्होंने हरमोस गांव स्थित नंदघर में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में किट का वितरण किया। साथ ही महिला व बाल पोषण की दिशा में काम करने के लिए कार्यकत्रियों को प्रेरित किया।

गुरुवार को राज्यपाल का काफिला एयरपोर्ट से हरमोस गांव पहुंचा। यहां नंद घर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने भाग लिया। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों में वितरित करने के लिए किट प्रदान किया। बच्चों के लिए छोटी कुर्सियां, बच्चों के रिक्शे आदि दिए। उन्होंने कार्यकत्रियों को पूरी ईमानदारी के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि महिलाओं व बच्चों के पोषण की जिम्मेदारी कार्यकत्रियों पर है। इसलिए पूरी ईमानदारी के साथ अपना दायित्व निभाएं। जब महिलाएं स्वस्थ होंगी, तभी स्वस्थ भारत का सपना साकार होगा। यहां से राज्यपाल प्राथमिक विद्यालय अलाउद्दीनपुर पहुंची जहां टैबलेट वितरण कार्यक्रम में भाग ले रहीं हैं।

You cannot copy content of this page