तीर्थंकर महावीर त्रयोदशी पर निकली भव्य शोभायात्रा :भगवान महावीर को चांदी के रथ पर कराया गया विराजमान, नृत्य की हुई प्रस्तुति
Varanasi : अहिंसा के प्रमुख ध्वजवाहक, पंचशील सिद्धांत के प्रवर्तक एवं जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर का 2622 वां त्रयोदशी महोत्सव दिगम्बर जैन समाज काशी के तत्वावधान में सोमवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। भगवान महावीर को चांदी के रथ पर विराजमान कराया गया। कहीं चैती तो कही सामूहिक भक्ति नृत्य की प्रस्तुती हुई। चैत्र शुक्ल तेरस त्रयोदशी को पडने वाली तीर्थंकर जन्म कल्याणक पर धन-धन चैत की तेरस रामा भये महावीरा व भजनो की प्रस्तुती हुई।

रथयात्रा में बडा रजत हाथी, चंवर गाड़ी, धूप गाड़ी ,झंडी गाड़ी, रजत नालकी सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। सभापति दीपक जैन, उपाध्यक्ष राजेश जैन, संजय जैन, विनोद जैन, आर सी जैन प्रधान मन्त्री अरूण जैन, समाज मन्त्री तरूण जैन, विनय जैन, भूपेंद्र जैन, प्रदीप जैन, सौमित्र जैन, सौरभ जैन मौजूद थे।