Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

UNO के सदस्य का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत : काशी भ्रमण करेंगे, गंगा आरती में भी होंगे शामिल

Varanasi : UNO के 13 सदस्य शुक्रवार को काशी पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच तिलक लगाकर, माल्यार्पण कर पारंपरिक तरीक़े से स्वागत किया गया। सभी मेहमान दिल्ली से एयरइंडिया के विमान से सुबह वाराणसी पहुंचे। फिर यहां से सभी काशी भ्रमण करने सड़क मार्ग से रवाना हुए। धर्मस्थलों में पूजन के बाद शाम को गंगा आरती में भी शामिल होंगे। मेहमानों के स्वागत के लिए पहले से ही तैयारियां पूरी कर ली गई थी। इस दौरान उपजिलाधिकारी पिंडरा अंशिका दीक्षित, एसीपी अमित कुमार पांडेय, तहसीलदार विकास पांडेय, नायब तहसीलदार साक्षी राय, फूलपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, वाराणसी टूरिज्म के नितिन द्विवेदी, शिव कुमार पाल आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page