Breaking Exclusive Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

GRP ने पकड़ा पश्चिम बंगाल से आई नशीली दवाइयों की खेप : पुलिस ने इतने लाख की पेन किलर को जब्त किया

Varanasi : GRP कैंट ने रविवार को पश्चिम बंगाल से वाराणसी पहुंची नशे की खेप को पकड़ लिया। नशे की खेप में GRP ने 49 बॉक्स वायल इंजेक्शन को पकड़ा है, जिसकी कुल कीमत 1 लाख 47 हजार आंकी गई है। हालांकि वायल इंजेक्शन को ड्रग विभाग को सौंप दिया गया है।

बता दें कि GRP कैंट ने रविवार को पेन किलर की बड़ी खेप को पकड़ लिया। ये पेन किलर का इस्तेमाल नशे के लिए भी किया जाता है। वहीं, ड्रग विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ये एक पेन किलर है इसे नशेड़ी नशे के रूप में भी इस्तेमाल करते हैं। फिलहाल पकड़े गए 49 बॉक्स के वायल इंजेक्शन को ड्रग विभाग को सौंप दिया गया है।

वहीं GRP थाना प्रभारी हेमंत सिंह ने बताया कि प्रयागराज-पश्चिम बंगाल एक्सप्रेस रविवार को जब स्टेशन पहुंची तो उसके पार्सल यान से 49 बॉक्स को चेकिंग के दौरान पकड़ लिया गया । ये माल वेस्ट बंगाल की फार्मा कम्पनी ने लोड करवाया था जो वाराणसी की अंजनिया फर्म के नाम से आया था। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद जो इसके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

You cannot copy content of this page