बड़ी बोल 

Guest Writer : अल्फाज़ किसी के इशारे बोलते हैं, अश़्क भी रुख़ से दिल की बोलते हैं

तेरी खामोशी में बहुत दम है, पर तू खामोश रहता कम है।

कभी श़ाख़ सहलाता है पत्ता बनकर, कभी फूलों से बिखरता है खुशबू बनकर, कभी गुस्ताखी तशरीफ़ की बन जाता है, तेरा तकल्लुफ भी इक सितम है।

उम्मीदों को एहसानों ने पाला है, उन्हें सिर्फ तारीफों ने संभाला है, जिन्हें झांकने की गिरेबां आदत ही नहीं, वो भी जानते हैं वक्त बड़ा बेरहम है।

अल्फाज़ किसी के इशारे बोलते हैं, अश़्क भी रुख़ से दिल की बोलते हैं, इरशाद कहे कौन तुझसे ‘बांके’, शायर कहां आशिकों से कम है।

Disclaimer

Guest writer कॉलम के जरिए आप भी अपनी बात, शेर-ओ-शायरी, कहानी और रचनाएं लोगों तक पहुंचा सकते हैं। ‘आज एक्सप्रेस’ की तरफ से Guest writer द्वारा लिखे गए लेख या रचना में कोई हेरफेर नहीं की जाती। Guest writer कॉलम का उद्देश्य लेखकों की हौसला अफजाई करना है। लेख से किसी जीवित या मृत व्यक्ति का कोई सरोकार नहीं। यह महज लेखक की कल्पना है। Writer की रचना अगर किसी से मेल खाती है तो उसे महज संयोग माना जाएगा।

You cannot copy content of this page