धर्म-कर्म 

गुजारिश : घर पर रहकर मनायें गुरू पूर्णिमा का पर्व- सिद्धार्थ गौतम राम

संकट के घड़ी में सभी श्रद्धालुओं तथा अनुयायियों पर मानवता की सेवा और रक्षा का दायित्व सबसे अधिक

Varanasi : देश भले ही अनलॉक हो गया है। लेकिन इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का खतरा बना हुआ है। ऐसी स्थिति में अपने भक्तों को संक्रमण से दूर रखने के लिए विश्व विख्यात अघोरपीठ औघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान क्रीकुण्ड शिवाला के पीठाधीश्वर अघोराचार्य बाबा सिद्धार्थ गौतम राम ने कहा कि आप सभी से विनम्र निवेदन है कि वैश्विक महामारी के प्रकोप के कारण सम्पूर्ण मानव जाति के अस्तित्व पर संकट उत्पन्न हो गया है। इस संकट के घड़ी में सभी श्रद्धालुओं तथा अनुयायियों पर मानवता की सेवा और रक्षा का दायित्व सबसे अधिक है। अतः आप सभी भक्तजनों से नम्र निवेदन हैं कि समय-समय पर बताये गए सुझाओं का अनुपालन करें। अन्य लोगों को पालन करने के लिए प्रेरित करें।

5 जुलाई को है गुरु पूर्णिमा

कहा, आदरणीय माताएं, धर्मबंधुओं, और प्यारे बच्चों, आप सभी घरों में ही रहकर गुरु पूर्णिमा का पर्व मनायें तथा आश्रम न आने की गुजारिश किया। इस वर्ष गुरु पूर्णिमा 5 जुलाई (रविवार) को पड़ रहा है। ऐसी विषम परिस्थितियों में गुरू पूर्णिमा के पावन पर्व पर आप सभी श्रद्धालु, भक्तजन एवं सदस्य गण अपने-अपने स्थान पर ही स्वजनों के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए गुरु पूजन का अनुष्ठान करें। आश्रम परिवार और भक्तों के लिए यह पहली बार है कि इस गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर अपने गुरु की चरण वंदना और गुरु दर्शन की मनोकामना पूर्ण नहीं हो पायेगी।

You cannot copy content of this page