Breaking Education Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

सरकारी स्कूल के बच्चों को पढ़ाएंगे IIT मद्रास के गुरु जी : प्रोजेक्ट विद्या शक्ति को लेकर हुआ करार

Varanasi : प्रदेश की योगी सरकार सरकारी स्कूलों को कान्वेंट स्कूलों के टक्कर में लाकर खड़ा करने के प्रयास में जुटी हुई है। सरकारी स्कूलों का कायाकल्प करते हुए योगी सरकार ने पहले स्कूलों के भवनों को ठीक कराया और फिर स्कूलों को स्मार्ट बनवा रही है। अब ज्यादतार स्कूलों में स्मार्ट क्लास बन गये हैं। IIT मद्रास से एक कॉन्ट्रैक्ट हुआ है, जिसमें वाराणसी के सरकारी स्कूलों के क्लास 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को IIT के शिक्षक पढ़ाएंगे। सभी क्लासेज स्कूल के समय के बाद ऑनलाइन चलेंगी। यह कॉन्ट्रैक्ट IIT मद्रास व बेसिक शिक्षा कार्यालय के बीच प्रोजेक्ट विद्या शक्ति को लेकर हुई है।

वाराणसी में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 100 स्कूलों में ऑनलाइन क्लास जल्द शुरू होगी। चयनित स्कूलों में 70 स्मार्ट क्लास हो चुके हैं। 30 स्कूलों को जल्द IIT मद्रास के माध्यम से स्मार्ट बनाया जाएगा। IIT मद्रास प्रोजेक्ट विद्या शक्ति के लिए हर स्कूल में टेक्निकल सपोर्ट के लिए एक कोऑर्डिनेटर रखेगा, जो स्थानीय ही होगा। इससे 100 लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इसका खर्च IIT मद्रास वहन करेगा।

BSA अरविन्द पाठक ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट विद्या शक्ति के तहत वाराणसी में 100 स्कूलों का चयन किया गया है, जिसमें आईआईटी मद्रास के शिक्षक क्लास लेंगे। इस व्यवस्था के तहत बहुत जल्द ही ऑनलाइन क्लास शुरू होगी। चयनित स्कूलों में 70 स्मार्ट क्लास हो चुके हैं। 30 स्कूलों को जल्द आईआईटी मद्रास के माध्यम से स्मार्ट बनाया जाएगा।

You cannot copy content of this page