Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

Gyanvapi ASI Survey : सुप्रीम कोर्ट ने दो हफ्ते के लिए खुदाई पर रोक लगाई, केवल रडार, मेजरमेंट और वीडियोग्राफी सर्वे होगा

Varanasi News : ज्ञानवापी केस को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सुप्रीम कोर्ट ने दो हफ्ते के लिए खुदाई पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से इस बारे में निर्देश लेने को कहा कि सर्वेक्षण के दौरान एएसआई कोई उत्खनन कार्य कर रहा है या नहीं।

दरअसल यूपी के वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर का ASI ने आज सुबह 7 बजे से सर्वे शुरू कर दिया है। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 30 सदस्यों की टीम द्वारा ये सर्वे किया जा रहा है। ASI को सर्वे की रिपोर्ट 4 अगस्त तक सौंपनी है। शनिवार, 22 जुलाई को ही कोर्ट ने परिसर का सर्वे कराने का आदेश दिया था। जिसके तहत काशी विश्वनाथ मंदिर के पास स्थित मां श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी मस्जिद मामले में विवादित हिस्से को छोड़कर पूरे ज्ञानवापी परिसर की पुरातात्विक जांच होगी। इस मामले को लेकर मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है और सर्वे पर रोक लगाने की मांग की है। वहीँ 2 बजे तक सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनवाई की जाएगी।

You cannot copy content of this page