Breaking Varanasi ऑन द स्पॉट 

Gyanvapi Case : वजू करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था पर बनी सहमति, सुप्रीम कोर्ट ने दिया था आदेश

Varanasi : ज्ञानवापी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर जिलाधिकारी के साथ मुस्लिम कमेटी की बैठक हुई। बैठक के दौरान इन्तेज़ामिया कमेटी के साथ जिला प्रशासन की बैठक में वजू करने के वैकल्पिक व्यवस्था पर सहमति बन गयी है। वहीं,बैठक में जिला प्रशासन आम सहमति बना कर कोर्ट में रिपोर्ट पेश करेगा।

बता दें कि वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में रमजान के दौरान नमाज़ियों को वजू में हो रही दिक्कत का मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया है। मस्जिद कमेटी के वकील हुजैफा अहमदी कहा कि वजूखाना SC के आदेश पर बंद है। फिलहाल मोबाइल वाशरूम की व्यवस्था कर दी जाए। इसी कड़ी में मंगलवार को डीएम एस. राजलिंगम ने मुस्लिम पक्षकारों से बैठककर वार्ता की। उनकी परेशानियों को सुना और उनकी मांगों की एक रिपोर्ट तैयार की। इस दौरान अलविदा की नमाज और ईद की नमाज पर रमजान के बाद भी स्थाई व्यवस्था बनाए रखने की बात कही। उन्होंने धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखते हुए प्रशासन से मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की अपील की है।

उधर, डीएम एस. राजलिंगम मंगलवार दोपहर में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ज्ञानवापी परिसर पहुंचे थे। उन्होंने पहले परिसर का निरीक्षण किया। मस्जिद में प्रवेश और नमाज स्थल को देखा। परिसर आने वाले नमाजियों के नमाज पढ़ने और वजू करने की वर्तमान व्यवस्था को भी देखा। फिर परिसर के कक्ष में ही मुस्लिम पक्षकारों से वार्ता की। और सभी को आश्वस्त किया कि जल्द ही कोई व्यवस्था की जाएगी।

You cannot copy content of this page