Gyanwapi Case : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ASI सर्वे पर कल तक के लिए लगाई रोक, कल फिर होगी सुनवाई
Varaansi News : ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे पर लगी रोक को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बढ़ा दिया है। गौरतलब है कि परिसर के एएसआई सर्वे पर सुप्रीम कोर्ट की रोक का आदेश आज शाम 5 बजे तक प्रभावी था। इस मामले को लेकर कल यानि गुरुवार दोपहर 3:30 बजे इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर से सुनवाई होगी। कल सुनवाई होने तक यह स्टे बरकरार रहेगा।

बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वाराणसी में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सर्वेक्षण के खिलाफ अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी की अपील पर बुधवार को सुनवाई शुरू की। मस्जिद कमेटी के वकील ने दलील दी कि 21 जुलाई को आदेश पारित करते समय वाराणसी की अदालत इस निष्कर्ष पर पहुंच गई कि सर्वेक्षण रिपोर्ट की अनुपस्थिति में मुद्दे को हल नहीं किया जा सकता, लेकिन अदालत ने इस निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले उसके समक्ष रखी गई सामग्रियों पर चर्चा नहीं की। उन्होंने कहा कि निचली अदालत को सबसे पहले पेश किए गए साक्ष्यों के आधार पर कार्यवाही करनी चाहिए थी, लेकिन संपूर्ण शिकायत में इस तरह के साक्ष्य का कोई जिक्र नहीं है।

उधर, मुस्लिम पक्ष ने इस मामले में 2 दिन का वक्त मांगा है। मुस्लिम पक्ष ने कहा उन्हें कुछ तकनीकी मदद चाहिए, इसलिए उन्हें कुछ वक़्त दिया जाए। मुस्लिम पक्ष अभी भी इसी बात पर अड़ा हुआ है कि ASI को इस मामले में पार्टी क्यों नहीं बनाया गया। हाईकोर्ट ने कहा कि इस मामले पर सुनवाई कल जारी रखेंगे। कल शाम 3.30 बजे इस मामले की सुनवाई होगी।

