Gyanwapi Case : ज्ञानवापी मामले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू, ASI सर्वे पर आज आ सकता है फैसला
Varanasi News : ज्ञानवापी मामले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज एक बार फिर सुनवाई शुरू हो गई है। ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे पर अदालत आज कोई आदेश जारी कर सकती है। इससे पहले कल भी हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी। कोर्ट ने एएसआई सर्वे पर आज तक के लिए रोक लगा दी थी।
वहीं कोर्ट में हिन्दू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने दलील देते हुए कहा की सर्वे से बहुत कुछ सामने आ सकता है। फिलहाल एएसआई के अधिकारी कोर्ट में अपनी बात रख रहे हैं। एएसआई के अधिकारियों ने कहा कि सर्वे से ज्ञानवापी परिसर को कोई नुकसान नहीं होगा। वहीं, मुस्लिम पक्ष की तरफ़ से ASI के एफ़िडेविट के जवाब में एक काउंटर एफ़िडेविट फ़ाइल किया गया है।
उधर, मुस्लिम पक्ष की तरफ से कोर्ट में यह कहा गया कि हमें सिर्फ परेशान किया जा रहा है, कम से कम 9 मुकदमे लंबित हैं। काशी विश्वनाथ ट्रस्ट कोई मुकदमा दाखिल नहीं कर रहा है, अन्य लोग मुकदमा दाखिल कर रहे हैं। ज्ञानवापी को लेकर वाराणसी में हम करीब 19 मुकदमों का सामना कर रहे हैं।