स्टूडेंट की फेसबुक आईडी हैक कर हैकरों ने सद्दाम हुसैन की फोटो लगाया, SO चोलापुर के फेसबुक आईडी से परिचितों से मांगे रुपए

#Varanasi : जैतपुरा थाना क्षेत्र के अशोक विहार फेज वन के रहने वाले रोहन राय नामक बीए के स्टूडेंट की फेसबुक आईडी हैक कर हैकरों ने प्रोफाइल फोटो पर सद्दाम हुसैन की फोटो लगा दिया। रोहन लखनऊ यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं। लॉकडाउन के बाद यूनिवर्सिटी बंद हो गई। वह घर आ गए। दो दिन पहले फेसबुक आईडी हैक होने की जानकारी उन्होंने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को दी। पहुंची पुलिस ने उन्हें क्राइम ब्रांच ऑफिस जाने के लिए कहा। शुक्रवार को दोपहर वह क्राइम ब्रांच ऑफिस पहुंचे। एप्लीकेशन दिया। फेसबुक आईडी बंद कराई गई। इलाकाई थाने में तहरीर देने के लिए उन्हें क्राइम ब्रांच कार्यालय में बताया गया।

मदद के नाम पर रुपए मांगे

उधर, हैकरों ने एसओ चोलापुर की फेसबुक आईडी हैक कर ली। उनके फेसबुक आईडी से जुड़े लोगों से मदद के नाम पर रुपए मांगे गए। पुलिस हैकरों की तलाश कर रही है।