पानी से भरा गिलास, मिठाई और नमकीन रखी थी : रिटायर रेल अफसर की हत्या कर लूट करने वालों की तलाश, पुलिस ने चेक किया सीसीटीवी फुटेज
Varanasi : रिटायर्ड रेल अफसर की हत्या कर लूट करने वाले बदमाशों की रामनगर पुलिस तलाश कर रही है। जानकारी मिलने के बाद तफ्तीश करने जब पुलिस पहुंची थी तो टेबल पर तीन गिलास में पानी के साथ मिठाई और नमकीन रखा हुआ था। पुलिस का अनुमान है कि वारदात को अंजाम देने वाले रिटायर्ड रेल अफसर के जानने वाले रहे हैं।
दरअसल, भिटी के शिव विहार कॉलोनी में शुक्रवार को रेलवे के रिटायर्ड अफसर अक्षयवर नाथ वर्मा (67) के सिर पर धारदार वजनी औजार से वार कर उनकी हत्या कर दी गई।

वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाश घर से जेवर और नकदी लूट ले गए। फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची।
पुलिस के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश और रिटायर्ड रेल अफसर एक-दूसरे के जानने वाले हो सकते हैं। कारण कि बुजुर्ग के घर में टेबल पर पानी से भरे तीन गिलास और प्लेट में मिठाई-नमकीन रखी थी। पुलिस ने रिटायर्ड रेल अफसर के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक किया है।
