Breaking Crime Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

तमंचे के साथ इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाना पड़ा भारी : पुलिस ने किया गिरफ्तार

Varanasi : मिर्जामुराद क्षेत्र में तमंचे के साथ खुद का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर वायरल करना एक युवक को भारी पड़ गया। मिर्जामुराद पुलिस ने उक्त युवक को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया। मिर्जामुराद थानाध्यक्ष दीपक कुमार रनावत ने बताया कि मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना अंतर्गत राजगढ़ क्षेत्र के खटकरिया गांव निवासी सोनू दुबे प्रतापपुर (मिर्जामुराद) गांव में एक रिश्तेदारी में कुछ दिन से रह रहा था। करीब तीन दिन पूर्व सोनू ने तमंचे के साथ अपना वीडियो बनाया और उसे इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया।

इसकी जानकारी मिर्जामुराद पुलिस को हुई तो पुलिस ने सोनू की तलाश शुरु कर दी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार की रात भीखीपुर तिराहे से घेराबंदी कर तमंचे के साथ सोनू को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दीपक कुमार रनावत, चौकी प्रभारी खजुरी रविकांत चौहान, एसआई राजकुमार चौहान, कांस्टेबल प्रवीण यादव रहे।

You cannot copy content of this page