पुलिस की मदद से खुश हुए : हैदराबाद आने का दिया न्योता, धूप और तबीयत खराब होने की वजह से परेशान थे सोमेश्वर राव और उनके परिवार के लोग
Varanasi : श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने आए हैदराबाद के रहने वाले सोमेश्वर राव और उनके परिवार के लोग शुक्रवार को तल्ख धूप की वजह से परेशान हो उठे।
दर्शनार्थी और उनके परिवार के लोगों को परेशान देखकर पुलिस ने सरकारी जीप से सभी को उनके गंतव्य के लिए भेजा। पुलिस की मदद से खुश हुए सोमेश्वर राव और उनके परिवार के लोगों ने पुलिस टीम को हैदराबाद आने का न्योता दिया है।
SHO चौक शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि सोमेश्वर राव हैदराबाद से परिवार के लोगों के साथ श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने आए थे।









धूप अधिक होने की वजह से तबीयत बिगड़ने लगी। वाहन उपलब्ध होने की वजह से परेशान थे। फील्ड में मौजूद इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने उन्हें और उनके परिवार के लोगों को थाने की जीप से भिजवाया।
मदद से खुश हुए सोमेश्वर राव और उनके परिवार के लोगों ने पुलिस को हैदराबाद आने का न्योता दिया है।