Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

कभी आपने सोचा है मेनहोल का ढक्कन तेज धमाके के साथ फट सकता है? : इस खबर को पढ़िए, Varanasi में धमाके के साथ फटे इतने मेनहोल के ढक्कन, जांच शुरू

Varanasi : कभी आपने सोचा है कि मैनुल का ढक्कन भी तेज धमाके के साथ फट सकता है? अगर नहीं सोचा है तो इस खबर को पढ़िए। चौक थाना अंतर्गत भुलेटन इलाके में लोगों की जुबान पर सीवर ब्लास्ट की चर्चा है। यह धमका सीवर के अंदर कैसे हुआ फिलहाल जलकल विभाग इसकी जांच कर रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाके के साथ सीवर के भारी-भरकम ढक्कन हवा में भी उड़े। आग निकली और धुआं भी उठता रहा। ऐसा लगातार तीन सीवरों में हुआ जिसके बाद क्षेत्र के लोग अनहोनी से चिंतित हो गए। फिलहाल जलकल और पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है।

भुलेटन इलाके में दोपहर में अचानक सीवर में धमाका हो गया। बम की तेजी से विस्फोट के साथ तीन सीवर के ढक्क्न हवा में उड़े और वापस आ गिरे। फिर उनमें से काफी देर तक धुंआ निकलता रहा, लोग घरों से बाहर आ गए। लोग बाहर निकले तो उन्हें सीवर से काला धुंआ निकलता दिखाई दिया।

सूचना पर इलाकाई पार्षद पहुंचे, जानकारी ली और जलकल विभाग को बताया। पियरी चौकी से पुलिस भी पहुंच गई। जलकल के एक्ससीएन दिनेश त्रिपाठी टीम के साथ पहुंचे। सीवर का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया सीवर में बनने वाली गैस से ऐसा होने की संभावना है, फिलहाल जांच की जा रही है।

You cannot copy content of this page