दूसरे दिन भी हॉस्पिटल में इलाज कराया : भंडारे का खाना खाकर पड़े थे बीमार, एक की हालत गंभीर
Varanasi : सिधौंरा के बरवां गांव में आयोजित भंडारे में खाना खाने के बाद दूसरे दिन भी लोगों के पीएचसी पहुंचने का सिलसिला चलता रहा। शुक्रवार की सुबह से लेकर शाम तक डेढ़ दर्जन मरीज पहुंचे। जिसमें से एक को रेफर किया गया।
दरअसल, बरवां में सद्गुरु मत के अनुयायियों द्वारा प्रवचन के बाद बुधवार की देर शाम प्रसाद वितरण के तहत पूरी, सब्जी और चावल का वितरण किया गया था। खाने से अब तक 100 से अधिक लोग फूड़ प्वाजनिंग के शिकार हो चुके हैं।
दूसरे दिन पीएचसी पिंडरा पर 18 लोग पहुंचे। गांव में कैम्प कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 30 लोगों का इलाज किया। गांव में टीम के साथ पहुंचे एडिशनल सीएमओ डॉ. एचसी मौर्य और डॉ. अनुपम सिंह ने बताया कि अब हालत सामान्य है। शुक्रवार को 30 लोंगो को दवा दी गई।
वहीं, पीएचसी पर इलाज कर रहे डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि 18 लोगों का इलाज कर छोड़ दिया गया। एक ही हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया।