13 स्वास्थ्य केंद्रों पर लगा स्वास्थ्य शिविर : लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए
Varanasi : सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रविवार को एसएसपीजी मंडलीय चिकित्सालय, एसवीएम राजकीय चिकित्सालय समेत जिले के 13 स्वास्थ्य केन्द्रों पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसके साथ ही रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) पर लगने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन जिले की 52 पीएचसी पर किया गया।
कबीरचौरा स्थित एसएसपीजी मंडलीय चिकित्सालय में लगे स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ पूर्व राज्यमंत्री व विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य मेला दी जा रही चिकित्सकीय सेवाओं की जानकारी प्राप्त की साथ ही चिकित्सालय की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ किए जाने को लेकर निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार समुदाय के प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ रखने में पूरा प्रयास कर रही है। जनपद में चिकित्सीय व स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है।
सीएमओ ने बताया कि जिले के 13 स्वास्थ्य केन्द्रों पर लगे निशुल्क स्वास्थ्य केन्द्रो पर 1114 मरीजों की जांच की गई। इसमें 76 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए।