‘TB हारेगा-देश जीतेगा’ थीम पर लगा स्वास्थ्य मेला : जिले के 150 हेल्थ वेलनेस सेंटर पर हजारों लोगों को मिला लाभ
Varanasi : जनपद के सभी आयुष्मान भारत – हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मंगलवार को ‘टीबी हारेगा-देश जीतेगा’ थीम पर स्वास्थ्य मेला लगाया गया। स्वास्थ्य मेला में करीब 2250 लोगों को लाभ मिला। इस दौरान लोगों को क्षय रोग जांच, निदान और परामर्श के साथ सामान्य बीमारियों और संचारी व गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग व टेली कंसल्टेशन की सेवा भी दी गई। यह स्वास्थ्य मेला हर माह के 14 तारीख को विभिन्न विषयों पर लगाया जा रहा है।
काशी विद्यापीठ ब्लॉक के मिसिरपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) प्रज्ञा ने OPD में करीब 19 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की। इसमें आशा कार्यकर्ता मीना की ओर से लाये गए क्षय रोग के संभावित लक्षण वाले 6 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई और अगले दिन बलगम सैंपल उपलब्ध कराने के लिए कहा। OPD में 30 वर्ष से अधिक 15 मरीजों की हाईपरटेंशन, डायबिटीज़ आदि की स्क्रीनिंग और टेली कंसल्टेंसी की सेवा दी गई। CHO ने बताया कि सेंटर पर औसतन OPD की संख्या 15 से 20 के बीच में रहती है। लाभार्थी ने बताया कि उन्हें कई दिनों से खांसी की समस्या है। आशा की मदद से आज उन्होंने इसकी जांच कराई। स्वास्थ्य मेला की सूचना आशा के माध्यम से एक दिन पहले मिल जाती है जिससे उन्हें जांच कराने में आसानी हो जाती है। एक अन्य ने बताया कि आज उनकी स्वास्थ्य स्क्रीनिंग हुई और कंप्यूटर की मदद से सीएचसी मिसिरपुर के डॉ. अभिषेक भारद्वाज और डीडीयू चिकित्सालय के डॉ. आकाश कुमार से परामर्श मिला। उन्हें उच्च रक्तचाप की समस्या है जिसकी वजह से जल्दी थक जाती है। लेकिन घर के नजदीक अस्पताल होने से उन्हें समय पर दवा और डॉक्टर से सलाह मिल जाती है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि जनपद के सभी 207 आयुष्मान भारत – हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को निरंतर सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है जिसमें जनमानस को उसके क्षेत्र के नजदीक ही स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। इसके लिए विभाग निरंतर प्रयास कर रहा है। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर निरंतर मातृ-शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण कार्यक्रम, किशोरी-किशोरी स्वास्थ्य परामर्श, वृद्धजन स्वास्थ्य, प्राथमिक जांच व उपचार आदि सेवाएँ प्रदान की जा रही है। नोडल अधिकारी व डिप्टी CMO डॉ. एचसी मौर्य ने बताया कि हेल्थ वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य मेले के आयोजन का उद्देश्य मलिन बस्तियों और दूर-दराज के क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच बढ़ाना है। उन्होने बताया कि मंगलवार को जनपद के 150 हेल्थ वेलनेस सेंटर पर आयोजित स्वास्थ्य मेला में 2250 लोगों को लाभ मिला । स्वास्थ्य मेला के सफलतापूर्वक आयोजन में जापाईगो संस्था ने सहयोग किया।