रोड एक्सीडेंट में हेल्थ वर्कर की मौत : घर लौटते वक्त हुआ हादसा, परिवारवालों की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक पर FIR
Varanasi : शिवपुर थाना क्षेत्र के सरसावा के रहने वाले हेल्थ वर्कर नीलेश कुमार सिंह (33) सोमवार की रात अस्पताल से लौटते वक्त हरिहरपुर के पास रोड एक्सीडेंट के शिकार हो गए।
नीलेश रात तकरीबन 11 बजे एक प्राइवेट हास्पिटल से ड्यूटी खत्म कर वापस घर जा रहे थे। हरिहरपुर रिंग रोड़ के पास किसी गाड़ी से उनको धक्का लग गया।

सिर पर गम्भीर चोट आई। दुर्घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। परिवार के लोगों के बताना पर SHO शिवपुर पहुंचे। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। नीलेश के पिता की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक पर मुकदमा दर्ज हुआ है।