ज्ञानवापी सर्वे अवधि बढ़ाने पर अब आठ सितम्बर को होगी सुनवाई, जारी रहेगा सर्वे
Varanasi News : भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की तरफ से शनिवार को जिला जज की अदालत में ज्ञानवापी परिसर के सर्वे और इसकी रिपोर्ट दाखिल करने की समयसीमा बढ़ाने के प्रार्थना पत्र पर शनिवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने इस मामले में आठ सितम्बर को सुनवाई की तिथि निर्धारित की है। बताया जाता है कि इस दौरान सर्वे का काम जारी रहेगा।
गौरतलब है कि जिला जज डा. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने सर्वे रिपोर्ट 2 सितंबर तक सबमिट करने का आदेश दिया था। लेकिन एसएसआई को सर्वे के लिए अभी और समय की जरूरत है। इसलिए और समय दिये जाने के लिए हिंदू पक्ष की ओर से अदालत में प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिला जज की अदालत ने सील वजूखाने को छोड़कर ज्ञानवापी परिसर का सर्वे करने और उसकी रिपोर्ट दो सितंबर तक जमा करने के आदेश दिए थे। ज्ञानवापी प्रकरण में इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश से बीते चार अगस्त से एएसआई के सर्वे का काम दोबारा शुरू किया गया था।
मौजूदा समय में एएसआई की 20 सदस्यीय टीम सर्वे के लिए शहर में मौजूद है। इसमें हैदराबाद से आए जीपीआर तकनीक के विशेषज्ञ भी शामिल हैं। उससे पहले जिला जज की अदालत ने ही ज्ञानवापी परिसर के सर्वे का आदेश दिया था। साथ ही, सर्वे रिपोर्ट चार अगस्त तक तलब की थी। लेकिन, मामला हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट चला गया। इस वजह से ही एएसआई ने सर्वे की रिपोर्ट जमा करने के लिए चार सप्ताह का समय मांगा था।
एएसआई की तरफ से केंद्र सरकार के स्टैंडिंग काउंसिल अमित श्रीवास्तव ने अतिरिक्त समय दिए जाने का अनुरोध किया था। ज्ञानवापी का दोबारा सर्वे चार अगस्त को शुरू हुआ जो जारी है। अब अदालत ने अगली सुनवाई की तिथि आठ सितम्बर निर्धारित की है।