शोर सुनकर लोगों ने हस्तक्षेप किया : बीएचयू के छात्र पर हमला, शिकायत पर मुकदमा
Varanasi : बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में खुद को दिखाने गए छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। छात्र की तहरीर पर लंका थाने में एक नामजद एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
बीएचयू परास्तानक प्रथम वर्ष के छात्र गौरव कुमार का आरोप है कि खुद को दिखाने बीएचयू अस्पताल गया था, जहां आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर उसे मारपीटा व धमकियां दीं। शोर सुनकर लोगों ने उसे बचाया। मामले में लंका पुलिस ने बताया कि छात्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।