BHU कैंपस में फिर गर्माहट : छात्रों के दो गुटों में झगड़ा, कई थानों की फोर्स पहुंची
Varanasi : BHU में छात्रों के दो गुटों में गुरुवार की रात झगड़े की जानकारी पर कई थानों की फोर्स पहुंची। याद होगा, दो दिन पहले भी छात्रों के दो गुट में मारपीट हुई थी। रात दोबारा छात्रों के दो गुंट में मारपीट का मामला समाने आया है। छात्रों में मारपीट की जानकारी मिलते ही फोर्स कैंपस में पहुंच गई।
आरोप के मुताबिक, बिड़ला हास्टल के कुछ छात्रों ने एलबीएस के छात्रों से मारपीट की थी। एलबीएस हॉस्टल के छात्र इकट्ठा होकर बिड़ला हास्टल पहुंचे। कहासुनी के बाद दोनों गुट आमने-सामने हो गए। मारपीट करने लगे। हल्की पत्थरबाजी भी हुई।

कैंपस के अंदर फोर्स डटी हुई है। छात्रों को खदेड़कर हॉस्टल के अंदर किया गया। पुलिस ने आते ही लाठी फटकार कर छात्रों को वहां से हटाया।
पहुंची फोर्स और BHU के अधिकारियों ने फिलवक्त मामले को शांत करा दिया है। कुछ दिनों पहले भी छात्रों में हुई मारपीट के बाद से ही कैंपस में अतिरिक्त सुरक्षा बरती जा रही है।


BHU के चीफ प्राक्टर प्रोफेसर बीसी कापड़ी ने कहा कि एलबीएस और बिड़ला के छात्रों में मारपीट की जानकारी मिली है। एलबीएस की स्थिति कुछ खराब है। वहां के वार्डन के कंट्रोल में छात्र नहीं हैं। हॉस्टल की सही तरीके से मॉनिटरिंग नहीं हो पा रही है।