Breaking Education Varanasi ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

गर्मी का प्रहार, मौसमी मार, लोग बीमार : बेहोश होकर गिर पड़ी 2nd की छात्रा, स्कूल वालों ने पहुंचाया घर

Varanasi News : मौसमी मार झेलना लोगों के लिए कठिन होता जा रहा है। बिन मौसम गर्मी का सितम जारी है। गर्मी और उमस की वजह से लोग बीमार हो रहे हैं। सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में मरीजों की भीड़ लग रही है। आसमानी पानी के लिए लोग तरस गए हैं।

हफ्ते भर से तेज गर्मी और उमस के चलते विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र बेहोश हो जा रहे हैं। इन्हीं सबके बीच, प्राथमिक विद्यालय शाहंशाहपुर में पढ़ने वाली कक्षा दो की छात्रा अंजलि बेहोश होकर गिर पड़ी। विद्यालय के शिक्षकों ने छात्रा को प्राथमिक उपचार कर होश में लाने का प्रयास किया। 10 मिनट छात्रा बेहोश रही।

स्कूल वालों ने छात्रा को घर पहुंचा दिया। याद होगा, इसी तरह पिछले दिनों प्राथमिक विद्यालय सीहोरवां और जक्खिनी में भी दो छात्र बेहोश हो गए थे। अभिभावकों का कहना है कि उमस भरी गर्मी के कारण बच्चे बेहोश हो रहे हैं। इधर बीच तेज धूप और उमस से लोगों का हाल बेहाल है। छात्रा के बेहोश होने की घटना बुधवार की है।

You cannot copy content of this page