Heavy Rain Alert: सावधान! वाराणसी समेत पूर्वी यूपी के इन जगहों पर अगले 4 दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी
Varanasi News : यूपी में एक बार फिर से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विभाग में प्रदेश के कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना जताई है। वहीं पूर्वी यूपी में भी अगले चार दिनों तक भारी से भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।

पूर्वी यूपी अब तक औसत से कम ही बारिश देखने को मिली है लेकिन अब मानसून ने पूर्वी यूपी की तरफ रुख कर लिया है। अगले चार दिन इन जगहों में जमकर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की भी सलाह दी गई है।

इन जनपदों में बारिश की चेतावनी
यूपी के चंदौली, चित्रकूट, मिर्जापुर, प्रयागराज, संत रविदास नगर, सोनभद्र, वाराणसी, गोरखपुर व आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. तो वहीं अमरोहा, बदायूं, बागपत, बहराइच, बलिया, बांदा, बरेली, बिजनौर, चंदौली, चित्रकूट, फतेहपुर, गाजियाबाद, गाजीपुर, हमीरपुर, हापुड़, जालौन, जौनपुर, झांसी, कौशांबी, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, महोबा, मऊ, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रामपुर, संत रविदास नगर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली, सोनभद्र और वाराणसी के आसपास क्षेत्र में गरज चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
