Breaking Lucknow Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

वाराणसी समेत उप्र के 36 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी, देखें जिलों के नाम

Varanasi News : आगामी पांच दिनों तक आसमान में हल्के बादल छाए रहने के साथ दो जुलाई तक तेज हवाओं के साथ हल्की मध्यम वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने वाराणसी समेत उप्र के 36 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की।

मौसम विभाग के अनुसार उप्र में मानसूनी बारिश का दौर अभी ऐसे ही जारी है रहेगा। वाराणसी में गुरुवार से शुरू हुई बारिश रूक-रूक कर हो रही है। इसी तरह प्रदेश के प्रयागराज, लखनऊ, अयोध्या में बारिश हो रही है।

वहीं मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के 36 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बता दें कि गुरुवार को उप्र के 75 में से 30 शहरों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने बताया कि मध्य प्रदेश के उत्तर-मध्य भाग पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। जिसकी वजह से यूपी में भारी बारिश का दौर अभी 48 घंटे तक जारी रहेगा।

ये हैं वो 36 जगहें जहां भारी बारिश होगी

मौसम विभाग ने लखनऊ, बाराबंकी, सहरानपुर, शामली, मुज़फ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद , बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अयोध्या, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, गोरखपुर, मऊ, देवरिया, कुशीनगर , कानपुर, उन्नाव, आगरा, झांसी, वाराणसी , अलीगढ़, कन्नौज, मेरठ , गाज़ियाबाद , मथुरा , चित्रकूट, प्रयागराज, बांदा, अमेठी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इसके अलावा, बाकी शहरों में मध्यम और हल्की बारिश का अनुमान है। कुछ जगहों पर तेज हवाएं भी चल सकती हैं। आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।

You cannot copy content of this page