Breaking Crime Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

चोरी के समान के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार : पुलिस ने भेजा हवालात

Varanasi : चोरी के मामले में वांछित चले रहे चोर को मिर्जामुराद पुलिस ने सोमवार की सुबह 11 बजे भिखारीपुर मोड़ से चोरी के समान के साथ गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया। मिर्जामुराद थानाध्यक्ष दीपक कुमार रनावत ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बीते 30 मार्च को शिवरामपुर चट्टी पर मिठाई के दुकान पर हुई चोरी का माल लेकर एक युवक भिखारीपुर मोड पर खड़ा है जो कही युवक भागने के फिराकर में है। अगर जल्दी किया जाए तो युवक पकड़ा जा सकता है।थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम के साथ भिखारीपुर मोड पर पहुंच कछवांरोड ठठरा गांव निवासी विकास मोदनवाल को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया विकास मिर्जामुराद थाने का हिस्ट्रीशीटर है व कई बार चोरी के मामले में जेल जा चुका है। पकड़े गए युवक के पास से चोरी का एक भारत गैस सिलेंडर व घटना में प्रयुक्त एक अदद रम्मा (सब्बल) व 1880 रुपया पुलिस द्वारा बरामद किया गया। पकड़े गए युवक को लिखा पढ़ी के बाद जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दीपक कुमार रनावत, खजुरी चौकी प्रभारी रविकांत चौहान, एसआई प्रवीण कुमार मिश्रा, सुशील पांडेय, कांस्टेबल सर्वेन्द्र, प्रदीप मौर्या व धर्मेन्द्र रहे।

You cannot copy content of this page