कारोबारी से 50 लाख रुपये गुंडा टैक्स मांगने वाला हिस्ट्रीशीटर सुजीत बेलवा पकड़ा गया, FIR होने के बाद से पुलिस कर रही थी तलाश
#Varanasi : कई मामलों में वांछित और बेलवा के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर सुजीत सिंह बेलवा को क्राइम ब्रांच की टीम और शिवपुर पुलिस ने साझा कार्रवाई करते हुए रविवार को गिरफ्तार कर लिया। बेलवा पर कामर्शियल लेयर फार्मिंग, जाली बनाने की फैक्ट्री, ईंट-भट्ठा और प्रापर्टी डीलिंग का काम करने वाले रोहनिया थाना क्षेत्र निवासी कारोबारी से 50 लाख रुपये गुंडा टैक्स मांगने पर मुकदमा कायम हुआ था। धमकियों से आजिज आकर कारोबारी ने पांच मार्च को सुजीत सिंह बेलवा, जनार्दन सिंह उर्फ टुन्ना और एक अज्ञात पर मामला कायम कराया था।

थाना प्रभारी नागेश सिंह ने बताया, कारोबारी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया था कि हिस्ट्रीशीटर और अपराधी सुजीत सिंह बेलवा का जनार्दन सिंह उर्फ टुन्ना के यहां आना-जाना था। उन लोगों ने उसके ऊपर दबाव बनाया कि बहुत रुपये कमा रहे हो। यदि यहां कारोबार करना चाहते हो तो गुंडा टैक्स देना पड़ेगा। गुंडा टैक्स के रूप में 20 लाख रुपये की मांग की गई। कारोबारी ने डरकर सुजीत सिंह बेलवा द्वारा बताए गए बैंक अकाउंट में दो लाख पांच हजार रुपये ट्रांसफर कर दिया। कुछ दिन शांत रहने के बाद फिर सुजीत सिंह बेलवा का फोन आने लगा। गुंडा टैक्स के रूप में 50 लाख रुपये की मांग की जाने लगी। जब उसने रुपये देने में असमर्थता जाहिर की तो एक मार्च को जनार्दन सिंह टुन्ना ने फोन किया और कहा कि बाबू साहब 50 लाख रुपये और मांग रहे हैं। साथ ही उसने गाली-गलौज देने के साथ जान से मारने की धमकी दी। कारोबारी ने तहरीर में जो उल्लेख किया है उसके मुताबिक चार मार्च को दो बाइक सवार लड़के आए। एक सड़क पर ही बाइक स्टार्ट कर रखा था। दूसरा मेरे पास आया और बोला कि बाबू साहब के नंबर पर बात कर लो। उधर से सुजीत सिंह बेलवा की आवाज सुनाई पड़ी। वह मां-बहन की भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा। उसने कहा कि वह इलाहाबाद जा रहा है, नहीं तो तुम्हारा काम लगा देता। चुपचाप 50 लाख रुपया टुन्ना के घर पहुंचा दो नहीं तो इस दुनिया से उठ जाओगे। इसके बाद वह घबरा गया। वह एसएसपी प्रभाकर चौधरी से मिला। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। उसकी तलाश की जा रही थी कि इसी बीच क्राइम ब्रांच की टीम और शिवपुर पुलिस ने रविवार को उसे धर दबोचा।