Holi 2023 : होली पर इन देवी-देवताओं की करें आराधना, दूर होंगी दिक्कतें, घर में आयेगी सुख-समृद्धि
हर त्योहार का अपना एक धार्मिक महत्त्व भी होता है। इसी वजह से हिन्दू धर्म से जुड़े हर त्योहार पर ईश्वर की पूजा-आराधना जरूर की जाती है। इस बार होली का त्योहार 8 मार्च को मनाया जायेगा। वैसे तो इस दिन भगवान की पूजा-अर्चना के बाद रंग और गुलाल खेलने का रिवाज है, लेकिन ज्योतिषविद विमल जैन के अनुसार होली के दिन पांच देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। इस दिन किए जाने वाले सभी अनुष्ठान सिद्ध हो जाते हैं। इस वर्ष होली का त्योहार भद्रा के प्रभाव से भी मुक्त होने की वजह से विशेष फलदायी है। तो आइये जानते हैं कि होली के दिन किन देवी और देवताओं की पूजा का क्या महत्व है।

भगवान विष्णु की करें पूजा
होलिका और प्रहलाद की कथा भगवान के नरसिंह अवतार से जुड़ी है। इसलिए होली के दिन भगवान विष्णु की पूजा करना बहुत शुभ माना जाता है। होली के दिन श्री हरि विष्णु की आराधना करने से विशेष लाभ मिलता है।

महादेव की करें आराधना
होली के दिन देवों के देव महादेव भगवान शिव की पूजा-अर्चना करना बहुत फलदायी होता है। देवाधिदेव महादेव की आराधना करने से कष्टों से मुक्ति मिलती है और घर में सुख समृद्धि आती है।

श्री कृष्ण-राधा रानी को नवाएं शीश
योगेश्वर श्री कृष्ण और राधा रानी से जुड़ा त्योहार है, सुख शांति समृद्धि के लिए होली के दिन प्रभु श्री कृष्ण और राधा रानी की पूजा करें। इस दिन श्री कृष्ण और राधा रानी की आराधना और उनको शीश नवाने से प्रभु खुश होते हैं और आशीर्वाद देते हैं।

महालक्ष्मी की पूजा-अर्चना करें
होली का दिन महालक्ष्मी की पूजा-अर्चना के लिए विशेष होता है। इस दिन माता लक्ष्मी की आराधना करने से माता अपने भक्तों को सुख-समृद्धि प्रदान करती हैं और उनके सारे दुःख दूर करती हैं।

हनुमान जी का पूजन-अर्चन करें
होली के दिन रुद्रावतार श्री हनुमान जी की पूजा करने से देहिक, देविक और भौतिक तापों से मुक्ति मिलती है। इस दिन हनुमान जी का पूजन-अर्चन करने से भक्तों के सारे दुःख दूर होते हैं और घर में सुख-सम्पन्नता का वास होता है।