Lockdown के बीच UP में ऑनर किलिंग, कत्ल का तरीका जानकर कांप जाएगी रूह, युवती की मौके पर मौत, होश आने पर प्रेमी ने सुनाई आपबीती
उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के बिच ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। वाराणसी के बनकट गांव में युवती को प्यार करने की परिवार वालों ने बेहद क्रूर सजा दी। घरवालों ने युवती के फोन से युवक को घर बुलाया। दोनों की पिटाई कर अधमरा करने के बाद जबरिया जहर खिला दिया। युवती की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की जान बच गई। मंडलीय अस्पाताल में होश आने पर उसने आपबीती सुनाई। मामला उजागर होने पर युवती के पिता और चाचा को गिरफ्तार कर लिया गया।
दरअसल, बनकट गांव के अजीत प्रताप चौबे की लड़की और कसिहर नरायनपुर गांव के युवक विकास चौबे के बीच लंबे वक्त से प्रेम संबंध था। दोनों मोबाइल पर घंटों बातचीत करते थें। जानकारी घरवालों को हुई। कई बार डांटा, लेकिन दोनों नहीं माने। सोमवार रात दोनों के बीच बात हो रही थी। लड़की के घरवालों ने देख लिया।
परिजनों के दबाव पर युवती ने विकास को फोन कर घर बुलाया। विकास पहुंचा तो युवती के पिता अजीत प्रताप चौबे व छोटे भाई अरुण उर्फ पिंटू चौबे ने उसे खूब पीटा। युवती को भी पीटा गया। दोनों को जबरदस्ती जहर पिला दिया गया। दोनों को मरा हुआ समझकर शोर मचाया कि दोनों ने जहर खाकर जान दे दी है।
मंगलवार को भोर में दोनों को जिला अस्पताल लाया गया। युवती को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। विकास को मंडलीय अस्पताल रेफर किया गया। बुधवार को विकास को होश आया तो उसने पूरी बात बताई। एसओ चौबेपुर मनोज कुमार ने बताया कि युवक के बयान के बाद युवती के पिता और चाचा को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया गया है।